क्वरंटीन सेंटर पर नहीं है पानी की व्यवस्था

जंदाहा प्रखंड में कोरोना वायरस संदिग्ध लोगों की जांच व बचाव के लिए बनाये गये 23 पंचायतों के 46 स्कूलों में क्वारंटीन सेंटर बनाये गये हैं.

By Prabhat Khabar | April 1, 2020 4:50 AM

अरनिया (जंदाहा) : जंदाहा प्रखंड में कोरोना वायरस संदिग्ध लोगों की जांच व बचाव के लिए बनाये गये 23 पंचायतों के 46 स्कूलों में क्वारंटीन सेंटर बनाये गये हैं. इन सेंटरों की न तो साफ-सफाई की गयी है और न ही मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए फॉगिंग एवं सैनिटाइजिंग ही करायी गयी है. कई क्वारंटीन सेंटरों पर तो पीने के पानी भी व्यवस्था नहीं है. क्वारंटीन सेंटर बनाये गये कई स्कूलों की स्थिति भी काफी जर्जर है. चहारदीवारी तक नहीं है. रात्रि ड्यूटी में महिला शिक्षकों को लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version