hajipur news. करेंट लगने से आइसक्रीम विक्रेता की मौत

करेंट प्रवाहित बिजली पोल के संपर्क में आने से हुई घटना, राजस्थान का रहने वाला था आइसक्रीम विक्रेता

By Shashi Kant Kumar | September 18, 2025 10:40 PM

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के समीप बुधवार की दोपहर करंट लगने से एक आइसक्रीम विक्रेता झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक रामपाल जाट राजस्थान का रहने वाला था. हाजीपुर में अपने कुछ साथियों के साथ बागमली स्थित एक किराये के मकान में रह रहा था. इस संबंध में मृतक के रिश्तेदार कमलेश कुमार ने बताया कि हम लोग हाजीपुर के अलग-अलग चौक चौराहों पर ठेला लगाकर आइसक्रीम बचते है. दुर्गा पूजा मेला को लेकर रामपाल जाट को हाजीपुर एक महीने पहले ही बुलाया लिया था. सुभाष चौक के समीप रामपाल जाट अपना आइसक्रीम का ठेला लगाकर बेचा करता था. बुधवार की दोपहर सुभाष चौक पर ठेला लगा कर आइसक्रीम बेच रहा था. इसी दौरान सुभाष चौक स्थित एक करंट प्रभावित बिजली के पोल के संर्पक में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया. घटना के बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक ही अपने घर का एक मात्र सहारा था. उसके जाने के बाद उसके परिवार को देखने वाला कोई नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है