hajipur news. वज्रपात से मृत महिला के परिजन को मिला चार लाख का मुआवजा

सीओ ने मृतका के पति को सौंपा चेक, 24 जून को ठनका गिरने से हुई थी मौत

By RATNESH KUMAR SHARMA | July 19, 2025 6:46 PM

महनार. महनार प्रखंड की वासुदेवपुर चंदेल पंचायत में बीते 24 जून को हुई वज्रपात की घटना में जान गंवाने वाली 35 वर्षीय महिला इंदु देवी के परिजन को शनिवार को राज्य आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गयी. प्रखंड कार्यालय परिसर में सीओ पूजा राय ने मृतका के पति सीताराम पासवान को सहायता राशि का चेक सौंपा. मालूम हो कि घटना के दिन खेत में काम के दौरान अचानक ठनका गिरने से इंदु देवी की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि उनके पति सीताराम पासवान एवं भांजा होरिल कुमार झुलसकर घायल हो गये थे. घटना के बाद से ही पूरा परिवार गहरे सदमे में था. शनिवार को अनुग्रह अनुदान मिलने पर परिजनों ने प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया. पंचायत की मुखिया साधना कुमारी एवं समाजसेवी सतीश महतो ने पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया और मुआवजा वितरण की त्वरित कार्रवाई पर प्रशासन का आभार जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है