Hajipur News : सहदेई में स्कूली छात्राओं को लगाया गया एचपीवी का टीका

मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के मध्य विद्यालय सुल्तानपुर एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय सुलतानपुर में छात्राओं को एचपीवी का टीका लगाया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 29, 2025 10:27 PM

सहदेई बुजुर्ग. मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के मध्य विद्यालय सुल्तानपुर एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय सुलतानपुर में छात्राओं को एचपीवी का टीका लगाया गया. इस मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील केशरी ने बताया कि बच्चेदानी के मुंह के होने वाले कैंसर से बचाव को लेकर राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से 9 से 14 आयु वर्ग की लड़कियों को टीका लगाया जा रहा है. इन्होंने बताया कि 9 से 14 आयु वर्ग की बालिकाओं को एचपीवी का टीका लगाया जा रहा है, ताकि बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचाव हो सके और उन्हें आगे चलकर किसी प्रकार की परेशानी ना हो. विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के अभिभावकों की सहमति के बाद ही बच्चियों को टीका लगाया जा रहा है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक सहमति पत्र भी अभिभावकों को उपलब्ध कराया जा रहा है. इन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय सुल्तानपुर एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर में 150 छात्राओं को एचपीवी का टीका लगाया गया है. इस मौके पर डा अनिल कुमार, फार्मासिस्ट नवीन कुमार, डॉ जीएन पाण्डेय, स्वास्थ्य प्रबंधक मो नाजिर हुसैन, मध्य विद्यालय के एचएम ज्ञानेंद्र नाथ सिंह एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय की एचएम किरण कुमारी, एसएमसी मधुमिता, बीएमसी संजीत कुमार, एएनएम ज्योति कुमारी आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है