hajipur news. कलाकारों से अश्लील हरकत करने से मना करने पर युवकों ने घर में लगायी आग

बेलसर थाना क्षेत्र के करनेजी मुंजिया गांव में रिसेप्शन पार्टी के दौरान हुई घटना, अग्निकांड में पांच घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर हुई खाक, पीड़ित ने दर्ज करायी प्राथमिकी

By Shashi Kant Kumar | April 24, 2025 11:24 PM

पटेढी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के करनेजी मुंजिया गांव में मंगलवार की रात वर-वधू स्वागत समारोह कार्यक्रम में आये कलाकारों से फरमाइशी गाना पर डांस कराने तथा अश्लील हरकत करने से मना करने पर गांव के कुछ युवकों ने झोंपड़ीनुमा घरों में आग लगा दी. आग लगने से पांच घर समेत लाखों के सामान जलकर खाक हो गये. आग की लपटें देख वर-वधू स्वागत समारोह की खुशियां मातम में बदल गयी. सूचना मिलते ही अग्निशामक गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. अगलगी की घटना में छह बकरियां भी झुलस कर मर गयी. घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल कायम है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों का हाल जाना तथा इस मामले में प्रशासन से बात कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही. तीन लाख नकद जलकर राख : इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि अगलगी की घटना में अनाज, कपड़ा, सोने एवं चांदी के आभूषण के साथ सभी घरों में रखे लगभग तीन लाख रुपए नकद जलकर खाक हो गया. इस घटना को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच तनाव का माहौल कायम है. अगलगी की घटना को लेकर पीड़ित सुनील सिंह ने बेलसर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि बीते मंगलवार को उसके चचेरे भाई दिलीप सिंह के पुत्र रौशन की शादी के बाद वर-वधू स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान आए कलाकारों के साथ गांव के कुछ युवकों ने जातिवाद आधारित भोजपुरी अश्लील गाना गाने की फरमाइश की. मना करने पर युवक कलाकारों के साथ अश्लील हरकत करने लगे. जब गृहस्वामी तथा अन्य लोगों ने ऐसा करने से मना किया तो इससे नाराज होकर गांव के ही पांच छह युवकों ने घर में पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. गुरुवार को घटना की जानकारी मिलने पर वैशाली विधायक अग्निपीड़ितों से मिलकर सांत्वना दी. विधायक के साथ प्रखंड अध्यक्ष प्रेम निषाद, बलीराम सिंह, उप मुखिया विक्की पटेल, रौशन पटेल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है