Hajipur News : महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तेजप्रताप

हसनपुर के विधायक और पू्र्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव गुरुवार महुआ पहुंचे. इस दौरान इन्होंने हरपुर ओस्ती में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 31, 2025 10:43 PM

महुआ. हसनपुर के विधायक और पू्र्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव गुरुवार महुआ पहुंचे. इस दौरान इन्होंने हरपुर ओस्ती में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने संबोधन के क्रम में कहा कि चुनाव के समय मेडिकल कॉलेज बनवाने की घोषणा की थी, जो स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए पूरा किया. इन्होंने इस बार महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की. इन्होंने कहा कि जो बोलता हूं, वह पूरा करता भी हूं. इस चुनाव मे महुआ की जनता मौका देगी तो कई संस्थान स्थापित करने के अलावा महुआ जिला बनाने की दिशा में प्रयास करूंगा. स्टेडियम तथा इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की जायेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नरेश कुमार ने की. संचालन अनिल चौधरी ने किया. कार्यक्रम को पूर्व मुखिया विनोद राय, दीपक कुमार चंदन, पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार, सतीश महतो, अमन यादव, सत्येंद्र प्रसाद यादव, चंदन झा, विनोद चौधरी, राकेश राय, बादल आदर्श, रामनरेश कुमार, किशोर साह, रवि भगत आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है