hajipur news : शहर की कई सड़कें डूबीं, घरों से निकलना मुश्किल

hajipur news : शुक्रवार की अहले सुबह करीब तीन बजे तेज आंधी के साथ आयी बारिश ने शहर की कई सड़कों को पानी में डूबो दिया है

By SHAILESH KUMAR | April 18, 2025 10:41 PM

बारिश के बाद जलनिकासी के लिए एक्शन में आया नगर परिषद हाजीपुर. शुक्रवार की अहले सुबह करीब तीन बजे तेज आंधी के साथ आयी बारिश ने शहर की कई सड़कों को पानी में डूबो दिया है. बारिश की वजह से सड़क पर उत्पन्न जलजमाव की वजह से दर्जनों मुहल्ले के लोगों को आवागमन में फजीहत झेलनी पड़ रही है. वहीं कई सड़कें कीचड़ से इस कदर सनी हुई है कि उस पर फिसलन वाली बन गयी है. सुबह में हुई तेज बारिश ने नगर परिषद की जलनिकासी की व्यवस्था की पोल खोल कर रख ही है. हालांकि बारिश थमने के बाद नगर परिषद के सफाई कर्मी जलनिकासी की कवायद में जुट गये थे. जहां-जहां नाला जाम था, वहां की सफाई की गयी. शुक्रवार की सुबह तीन बजे से सुबह सात बजे तक रुक-रुक कर हुई बारिश की वजह से हाजीपुर शहर की कई सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गयी. शहर के हॉस्पिटल रोड, रामजीवन चौक, शाही कॉलोनी, दिग्घीपूर्वी दलित बस्ती आदि में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि बारिश थमने के कुछ घंटे बाद ही शहर की प्रमुख सड़कों से धीरे-धीरे बारिश का पानी तो उतर गया, लेकिन कीचड़ की वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई. नवनिर्मित बाजार समिति कैंपस में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. झील में तब्दील हुईं मुहल्ले की सड़कें बारिश की वजह से शहर के मुहल्लों की सड़कों की स्थिति काफी खराब हो गयी है. मुहल्ले की पहले से जर्जर सड़क पर जलजमाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. रामजीवन चौक और शाही कॉलोनी की सड़क पर जलजमाव की वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है. शाही कॉलोनी व रामजीवन चौक के समीप सड़क पर करीब एक फुट बारिश का पानी जमा हो गया है. वहीं, दिग्घी पूर्वी की दलित बस्ती में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है