hajipur news : बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली, जख्मी

hajipur news : आपसी विवाद में दरवाजे पर चढ़कर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

By SHAILESH KUMAR | April 18, 2025 10:20 PM

हाजीपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के बखरा खुर्द गांव में बाइक सवार दो बदमाशाें ने दरवाजे पर चढ़ कर एक महिला को गोली मारकर घायल कर दिया. फायरिंग करने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गये. परिजनों ने आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए भगवानपुर पीएचसी लेकर गये जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना भगवानपुर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद सदर अस्पताल पहुंच कर घायल महिला से जानकारी ली. इस संबंध में सदर अस्पताल में भर्ती घायल बखरा खुर्द गांव निवासी कमल साह की पत्नी वीणा देवी ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह अपने दरवाजे पर बैठी थी तभी बाइक सवार दो बदमाश आये तथा दरवाजे पर चढ़ कर फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक गोली महिला के कनपट्टी से होकर नाक को छूते हुए निकल गयी. गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. महिला ने बताया कि उनका गांव के लोग के साथ पूर्व का विवाद चल रहा है. हालांकि महिला ने बदमाशों को नहीं पहचान सकी है. इस संबंध में भगवानपुर थानाध्यक्ष शंभूनाथ प्रसाद ने बताया कि बखरा खुर्द गांव में एक महिला को गोली लगने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आपसी विवाद में गोली चली है. महिला का उसके दामाद से विवाद चल रहा था. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है