गार्ड का संदिग्ध हालत में मिला शव

औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित एक बंद फ्लोर मिल में सोमवार की सुबह एक गार्ड का शव संदिग्ध हालत में कमरे से बरामद किया गया. इधर फैक्ट्री में गार्ड का शव मिलने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गये. घटना की सूचना पाकर पहुंची औद्योगिक थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. मृत विनोद तिवारी (51 वर्ष) भोजपुर जिला के गोरौरा गांव के रहनेवाले थे.

By DEEPAK MISHRA | October 6, 2025 9:57 PM

हाजीपुर. औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित एक बंद फ्लोर मिल में सोमवार की सुबह एक गार्ड का शव संदिग्ध हालत में कमरे से बरामद किया गया. इधर फैक्ट्री में गार्ड का शव मिलने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गये. घटना की सूचना पाकर पहुंची औद्योगिक थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. मृत विनोद तिवारी (51 वर्ष) भोजपुर जिला के गोरौरा गांव के रहनेवाले थे. इस संबंध में मृतक का पुत्र शिवमं कुमार ने बताया कि विनोद तिवारी फैक्ट्री में पिछले दस साल से ड्यूटी कर रहे थे. पिछले दस माह से यह फ्लोर मिल बंद थी. फैक्ट्री में रखे सामान की सुरक्षा के लिए मालिक ने विनोद के अलावा एक और गार्ड को रखा था. दोनों गार्ड फैक्ट्री में ही रहते थे. सुबह मृतक का पुत्र शिवमं ने जब अपने पिता विनोद को फोन किया तो विनोद ने फोन नही उठाया. जिसके बाद उसके पुत्र ने फैक्ट्री में ड्यूटी कर रहे दूसरे गार्ड कर बताया की उसके पिता फोन नहीं उठा रहे है. जानकारी मिलने के बाद जब उक्त गार्ड ने कमरे में सो रहे विनोद को आवाज दी तो अंदर से काई आवाज नहीं मिला. कमरा भी अंदर से बंद था. इसके बाद घटना की सूचना उसने फैक्ट्री मालिक और स्थानीय पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर पहुंची औद्योगिक थाने की पुलिस काफी मशक्कत के बाद अंदर से बंद दरवाजा को तोड़ कर खोला. अंदर कमरे में बिस्तर पर गार्ड का शव पड़ा था. मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. आनन-फान में मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है