hajipur news. बंद घर से लाखों रुपये के सामान की चोरी, चार पर एफआइआर

जंदाहा थाना के हसनपुर बुजुर्ग गांव का मामला, सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपित हुए फरार

By Shashi Kant Kumar | November 16, 2025 10:33 PM

जंदाहा. जंदाहा थाना के हसनपुर बुजुर्ग गांव स्थित एक बंद घर से लाखों की संपत्ति चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में हसनपुर बुजुर्ग निवासी रामनाथ सहनी ने अपने ग्रामीण रोशन कुमार सहनी, जमीरी लाल साह, राजा कुमार एवं गोपी उर्फ गोविंद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया गया है कि गृहस्वामी पूरा परिवार लेकर दिल्ली में रहते हैं. बीते 7 अक्टूबर को पड़ोसी द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है तथा सामान घर के अंदर और बाहर बिखरा हुआ है. सूचना पर जब वह अपने घर पहुंचे तो देखा कि उनके घर से बड़े पैमाने पर सामानों की चोरी कर ली गई है. चोरी की इस घटना में उनके घर से दो टेलीविजन, बिजली मोटर, पीतल के बर्तन, फ्रिज, सोने-चांदी के जेवर सहित करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गई. बताया गया है कि अपने स्तर से पता लगाने के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि चार आरोपितों द्वारा उनके घर से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. जब वह आरोपितों के घर के दरवाजे पर पहुंचे तो उनके घर से चोरी गया टेलीविजन और बर्तन बरामद हुआ. वहीं सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपितों द्वारा उनके घर से चोरी किए गए कुछ सामान को नदी में फेंक देने की बात बताई गई. सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो सभी आरोपित घर छोड़कर भाग निकले. गृहस्वामी ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी के लिए टेलीविजन, फ्रिज और सोने-चांदी के जेवरात खरीद कर रखा था तथा आवश्यक काम के लिए दिल्ली चले गए थे. इसकी जानकारी मिलने पर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि वह दिव्यांग हैं और इस चोरी की घटना से पूरी तरह टूट चुके हैं. दर्ज प्राथमिकी में आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करने और चोरी गए सामान की बरामदगी की गुहार लगाई गई है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है