hajipur news. टीएलएम मेले में जीएमएस रामपुर को विज्ञान में प्रथम स्थान
उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर कुम्हरकोल में टीएलएम मेला का हुआ आयोजन
सहदेई बुजुर्ग. संकुल संसाधन केंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर कुम्हरकोल में बीते शुक्रवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. मेले में शिक्षकों द्वारा विद्यालय में पठन-पाठन के दौरान उपयोग में आने वाले टीएलएम का प्रदर्शन किया गया. इसमें गणित, भाषा, अंग्रेजी एवं पर्यावरण विषय से संबंधित एक से बढ़कर एक शिक्षण अधिगम सामग्री की प्रस्तुति की गई. संकुल के व्यवस्थापक सह प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह एवं समन्वयक सह प्रधानाध्यापक रामनरेश चौधरी ने सभी टीएलएम का निरीक्षण किया.
टीएलएम मेले में संकुलाधीन जीपीएस कुम्हरकोल बुजुर्ग, एनपीएस कुम्हरकोल बुजुर्ग पासवान टोला, यूएचएस कुम्हरकोल बुजुर्ग, एनपीएस बलिया पश्चिम एससी टोला, यूएमएस बलिया, एनपीएस बलिया पश्चिम एससी टोला, जीपीएस रामपुर कुम्हरकोल कन्या, जीएमएस चकियाज, यूएमएस रामपुर कुम्हरकोल, जीपीएस चकियाज दक्षिण एवं यूएमएस अफज़लपुर विद्यालय की ओर से टीएलएम की प्रस्तुति की गई.कार्यक्रम का संचालन कृष्णा पासवान ने किया. कार्यक्रम में प्रधान शिक्षक दिलेर अली खान, सुबोध कुमार सिंह, आनंद कुमार मधुकर, शशिभूषण कुमार, राजीव रंजन, मनोहर कुमार भारती, किसलय कुमार, अनिल कुमार सिंह, सचिव सिंह, उषा कुमारी, राहुल कुमार, पूनम सिंह चौहान, मनीष कुमार, महेश कुमार, संजय कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे.
ये रहे विजेता
मेले में भाषा विषय में प्रथम स्थान यूएमएस सहदेई खुर्द, द्वितीय स्थान यूएमएस अफज़लपुर एवं तृतीय स्थान एनपीएस बलिया पश्चिम एससी टोला ने प्राप्त किया. गणित विषय में प्रथम स्थान जीपीएस रामपुर कुम्हरकोल कन्या, द्वितीय स्थान यूएमएस सहदेई खुर्द एवं तृतीय स्थान कुम्हरकोल बुजुर्ग रहा. वहीं विज्ञान विषय में प्रथम स्थान जीएमएस रामपुर कुम्हरकोल, द्वितीय स्थान यूएमएस अफज़लपुर एवं तृतीय स्थान यूएमएस सहदेई खुर्द ने प्राप्त किया. इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
