hajipur news. जनता के कार्यों को दें प्राथमिकता : डीएम

समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रधान सहायकों की समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने दिये निर्देश

By Shashi Kant Kumar | June 6, 2025 10:56 PM

हाजीपुर. जिले के सभी कार्यालय के प्रधान सहायकों एवं कर्मियों को डीएम ने सख्त निर्देश दिया है. समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रधान सहायकों की समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने ये बातें कही. इन्होंने कहा कि वे अपने कर्तव्यों का इमानदारीपूर्वक एवं समयबद्ध निर्वहन सुनिश्चित करें. इस समीक्षा बैठक का उद्देश्य प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करना, आम जनता को बेहतर सेवाएं देना और कार्यालयों में अनुशासन की सख्त पालना सुनिश्चित कराना था. समीक्षा बैठक के दौरान डीएम वर्षा सिंह ने कहा कि आम जनता को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, यह सुनिश्चित किया जाए और जनहित के मामलों को प्राथमिकता दी जाए. डीएम ने समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रधान सहायकों की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि अनुशासनहीनता को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लापरवाह कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों का जल्द ही निरीक्षण किया जायेगा. सभी को अपने कार्यालयों की साफ-सफाई और व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया. डीएम ने अंत में सभी कर्मियों से कहा कि वे जनता के विश्वास को बनाए रखें और शासन की योजनाओं का लाभ लोगों तक समय पर पहुंचाएं. इन्होंने कोर्ट केस से संबंधित कार्यों को विशेष प्राथमिकता देते हुए कहा कि समय पर कार्रवाई की जाए तथा अन्य लंबित मामलों का भी शीघ्र निष्पादन किया जाए. बैठक में उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, स्थापना उप समाहर्ता सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है