hajipur news. एबनॉर्मल गतिविधियों की सूचना तत्काल आरपीएफ या जीआरपी को दें

सुरक्षा को लेकर आरपीएफ एवं जीआरपी ने चलाया सघन जांच व जागरूकता अभियान

By Shashi Kant Kumar | May 7, 2025 11:30 PM

हाजीपुर. भारत-पाकिस्तान सीमा पर हो रहे घटना क्रम को लेकर शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एवं जीआरपी ने संयुक्त रूप से जांच एवं जागरूकता अभियान चलाया. आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर साकेत कुमार एवं जीआरपी थानाध्यक्ष गुंजन कुमार के संयुक्त नेतृत्व में रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हाल, ट्रेन, पार्किंग स्टैंड आदि स्थानों पर पुलिस ने सघन जांच अभियान एवं जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने यात्रियों के बैग, सामान आदि की मेटल डिटेक्टर मशीन की सहायता से जांच की.

अधिकृत वेंडर से ही सामान खरीदें

इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि भारत-पाक सीमा पर हो रहे घटना क्रम को लेकर वरीय अधिकारी के निर्देश पर सुरक्षा को लेकर जांच एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान यात्रियों को सुरक्षित यात्रा हेतु सजग व सतर्क रहने एवं यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि ट्रेन के छत एवं पायदान पर सफर नहीं करें, अनावश्यक रूप से चेन पुलिंग नहीं करने, अधिकृत वेंडर से ही सामान खरीदने, किसी अपरिचित से खाद्य सामग्री का लेनदेन नहीं करने की अपील की, बताया गया कि अनजान लोगों से खाने पीने का सामान लेनदेन करने से लोग नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो सकते हैं. कहा कि किसी भी लावारिस वस्तु को अपने हाथ से नहीं छूएं तथा इसकी सूचना तत्काल रेल प्रशासन, राजकीय रेल पुलिस या आरपीएफ को दें. किसी भी समस्या के लिए रेलवे द्वारा जारी टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 139 पर कॉल करने, रेल मदद का प्रचार-प्रसार तथा अपने मोबाईल, लैपटॉप तथा लगेज पर विशेष ध्यान रखने की बात कही. उन्होंने बच्चों से भी खेलने के दौरान शरारत वश चलती गाड़ी पर पत्थर नहीं मारने और ऐसा करने पर इसके दुष्परिणाम तथा कानूनी प्रावधानों के बारे में भी जानकारी दी. रेलवे स्टेशन एवं हाल्ट पर बने प्लेटफार्म पर वाहन खासकर साइकिल और मोटरसाइकिल नहीं चलाने के लिए जागरूक किया गया. रेल क्षेत्र में किसी भी प्रकार के एब्नाॅर्मल दिखने वाली गतिविधियों के बारे में तत्काल रेलवे सुरक्षा बल, रेल प्रशासन या राजकीय रेल पुलिस को सूचना देने के बारे में बताया गया तथा अनधिकृत रूप से ट्रैक पार नहीं करने व रेलवे ट्रैक पर शौच अथवा गंदगी नहीं करने के बारे में जानकारी दी गयी. अभियान में आरपीएफ के पवन कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष गुंजन कुमार, सहायक इंस्पेक्टर नरसिंह यादव, परमानन्द जार्डन, एस आई राठोड़, राजेश चौबे सहित आरपीएफ एवं जीआरपी के अधिकारी एवं पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है