hajipur news. कर्मा-धर्मा पूजा के लिए कुश लाने गयी किशोरी की पोखर में डूबने से मौत

सहदेई थाना क्षेत्र के दुबहा गांव स्थित एक पोखर में हुआ हादसा, 16 वर्षीय नीतू कुमारी के रूप में हुई पहचान

By SHEKHAR SHUKLA | September 3, 2025 7:33 PM

हाजीपुर. सहदेई थाना क्षेत्र के चखुर्दी गांव में बुधवार की सुबह एक हृदय विदारक घटना सामने आयी, जब एक किशोरी कर्मा धर्मा पूजा के लिए कुश लाने के दौरान पोखर में डूबने से मौत हो गयी. गांव में किशोरी के डूबने की सूचना मिलते ही आसपास के सैकडों लोग जुट गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मृतका नीतू कुमारी स्व सूरज पासवान की 16 वर्षीय पुत्री थी. इस संबंध में मृतका के चाचा ने बताया भाई के लंबी आयु और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए मनाया जाने वाला पर्व कर्मा धर्मा पूजा के लिए किशोरी घर से कुछ दूरी पर स्थित सहदेई थाना क्षेत्र के दुबहा स्थित एक पोखर के समीप कुश लाने के लिए गयी थी. इसी दौरान किशोरी का पैर फिसल जाने से वह पोखर में गिर गयी. किशोरी को पोखर में गिरते देख उसके साथ आयी अन्य युवती के शोर मचाने की आवाज सुन आसपास के लोग जुट गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना सइदेई थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची सहदेई थाने की पुलिस व स्थानीय गोताखोरों की मदद से से किशोरी को पोखर से बाहर निकला गया, मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी. आनन-फानन में किशोरी को जंदाहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत बताया. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में सहदेई थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने बताया कि कर्मा धर्मा के पूजा के लिए कुश लाने के दौरान पोखर में गिरने से डूब कर मौत हो गयी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है