hajipur news. गैस रिसाव से घर में लगी आग, दंपती झुलसे
बलिगांव थाना क्षेत्र के अलीनगर लेवढन गांव का मामला, घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद पातेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया
पातेपुर. बलिगांव थाना क्षेत्र के अलीनगर लेवढन गांव में शनिवार को गैस सिलिंडर के रिसाव से घर में लगी आग से दंपती झुलसकर घायल हो गया. घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद पातेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गणेश महतो के घर में महिला ने सुबह करीब छह बजे खाना बनाने के लिए जैसे ही गैस चूल्हा को जलाया कि गैस के रिसाव के कारण अचानक आग की लपटें निकली और घर में आग पकड़ लिया. घर धू- धू कर जलने लगा. उस समय घर के चार सदस्य मौजूद थे. गांव वाले आग की लपटे के चपेट से चारों सदस्यों को निकालने लगे. जिसमें से गणेश महतो और उसकी पत्नी मालती देवी झुलस कर घायल हो गये. आग को किसी तरह लोगों ने काबू किया. इस बीच अग्निशमन का दल पहुंच गया और आग को बुझाने में मदद पहुंचाई. घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी प्रभात कुमार ने घटना की जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को मौके पर जाकर जांच प्रतिवेदन देने को कहा. इस घटना में गृहस्वामी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. अनाज, कपड़ा एवं बक्सा के अलावा अन्य सामग्री भी जल गयी है. इस मामले में थाना में सनहा दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
