hajipur news. खतरे के निशान से 90 सेमी ऊपर बह रही गंगा, तेरसिया व राघोपुर के निचले इलाकों में पानी घुसने की आशंका

पिछले 12 घंटे में गंगा नदी का जलस्तर 4.16 मिमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ा है

By Abhishek shaswat | September 10, 2025 9:27 PM

हाजीपुर. गंगा नदी का जलस्तर फिर एक बार तेजी से बढ़ने लगा है. गंगा नदी अब खतरे के निशान से 90 सेंटीमीटर ऊपर बहने लगी है. पिछले 12 घंटे में गंगा नदी का जलस्तर 4.16 मिमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ा है. वहीं, लालगंज में गंडक नदी भी खतरे के निशान से 14 सेमी ऊपर है. पिछले 12 घंटे में हाजीपुर में गंडक नदी का जलस्तर 1.66 मिमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढा है. गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से फिर एक बार राघोपुर, तेरसिया और देसरी के निचले इलाकों में पानी आने की आशंका है.

बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण विभाग के आंकड़ों के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर बुधवार की सुबह में 49.50 मीटर था, जो खतरे के निशान से 90 सेंटीमीटर ऊपर है. गंगा नदी का जलस्तर पटना के गांधी घाट पर मापा जाता है. वहीं गंगा नदी के लिए खतरे का निशान 48.60 है. ऐसे में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. हाजीपुर में गंडक नदी का जल स्तर 49.47मीटर मापा गया. यहां गंडक नदी के जलस्तर के खतरे का निशान 50.32 मीटर है, ऐसे में गंडक नदी हाजीपुर में खतरे के निशान से अभी 85 सेमी नीचे बह रही है.

गंडक नदी खतरे के निशान से 14 सेमी ऊपर

वहीं, लालगंज में गंडक नदी खतरे के निशान से 14 सेमी ऊपर बह रही है. लालगंज में बुधवार को गंडक नदी का जलस्तर 50.64 मीटर था. लालगंज में गंडक नदी के जलस्तर के खतरे का निशान 50.50 मीटर है. यहां लालगंज में गंडक नदी खतरे के निशान से अब 14सेमी ही ऊपर बह रही है.

ऐसे में फिर एक बार राघोपुर, तेरसिया, सहदेई के गनियारी आदि इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने की संभावना बढ़ गई है. यहां के लोग बढ़ते पानी की रफ्तार को देखकर दहशत में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है