hajipur news. हाजीपुर में खतरे के निशान से 89 सेमी ऊपर बह रही गंगा

गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से फिर एक बार राघोपुर, तेरसिया और देसरी के निचले इलाकों में पानी घुस गया है

By Shashi Kant Kumar | August 29, 2025 10:23 PM

हाजीपुर. गंगा नदी का जलस्तर फिर एक बार तेजी से बढ़ने लगा है. गंगा नदी अब खतरे के निशान से 89 सेंटीमीटर ऊपर बहने लगी है. पिछले कुछ घंटो से गंगा नदी का जलस्तर तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. वहीं, लालगंज में गंडक नदी भी खतरे के निशान से 14 सेमी ऊपर बह रही है. गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से फिर एक बार राघोपुर, तेरसिया और देसरी के निचले इलाकों में पानी घुस गया है. हाजीपुर गंडक नदी खतरे के निशान से 83 सेमी नीचे है, जो एक तरह से राहत की बात है. बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण विभाग के आंकड़ों के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर शुक्रवार की शाम 49.49 मीटर था, जो खतरे के निशान से 89 सेंटीमीटर ऊपर है. गंगा नदी का जलस्तर 1.66 मिमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ा है. गंगा नदी का जलस्तर पटना के गांधी घाट पर मापा जाता है. वहीं गंगा नदी के लिए खतरे का निशान 48.60 है. ऐसे में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. हाजीपुर में गंडक नदी का जल स्तर शुक्रवार की शाम 49.49 मीटर मापा गया. यहां गंडक नदी के जलस्तर के खतरे का निशान 50.32 मीटर है, ऐसे में गंडक नदी हाजीपुर में खतरे के निशान से अभी 83 सेमी नीचे बह रही है. लेकिन लालगंज में गंडक नदी खतरे के निशान से 14 सेमी ऊपर बह रही है. लालगंज में शुक्रवार की शाम गंडक नदी का जलस्तर 50.64 मीटर था. लालगंज में गंडक नदी के जलस्तर के खतरे का निशान 50.50 मीटर है. यहां लालगंज में गंडक नदी खतरे के निशान से अब 14 सेमी ऊपर बह रही है. पिछले 12 घंटे में लालगंज में गंडक नदी का जलस्तर 3.3 मिमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है