hajipur news. 66 ग्राम हेरोइन के साथ कार सवार चार तस्कर गिरफ्तार

हाजीपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर पुराने गंडक पुल के समीप छापेमारी में राघोपुर के तस्कर शत्रुध्न कुमार, रवि कुमार, रूदल कुमार और राहुल कुमार धराये

By SHEKHAR SHUKLA | October 16, 2025 7:14 PM

हाजीपुर. हाजीपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर पुराने गंडक पुल के समीप छापेमारी कर 65.87 ग्राम हेरोइन के साथ कार सवार चार तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा. चारों तस्कर शत्रुध्न कुमार, रवि कुमार, रूदल कुमार और राहुल कुमार राघोपुर प्रखंड के रुस्तमपुर के रहने वाले हैं. इस संबंध में एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग के साथ-साथ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि स्टेशन रोड से पुराने गंडक पुल की ओर से कार से तस्करी के लिए हेरोइन ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी. सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ-वन सुबोध कुमार के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस के साथ सीएपीएफ के पदाधिकारी के साथ पुरानी गंडक पुल के रोड में सघन वाहन चेकिंग की गयी. इस दौरान एक कार को आते देख पुलिस के जवानों के सहयोग से उसे रोका गया. कार की सघन तलाशी के दौरान कार में छुपाकर ले जाया जा रहा 65.87 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया. मौक से कार सवार चार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. सभी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जहां सख्ती से पूछताछ के दौरान पकड़े गये तस्करों ने पुलिस को बताया गया कि हेरोइन कहां से लाया गया और किसको बेचा जाता है. इसका भी खुलासा किया. पकड़े गये सभी आरोपियों पूछताछ के बाद नगर थाने में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है