hajipur news. गंगा का जल स्तर बढ़ने से बाढ़ की चपेट में बिदुपुर के चार पंचायत

लोग मवेशी सहित ऊंचे स्थान पर शरण लेने को मजबूर हैं, आपदा की इस घड़ी में सरकारी सुविधा नदारद है, जिससे बाढ़पीड़ितों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है

By RATNESH KUMAR SHARMA | August 7, 2025 6:50 PM

बिदुपुर . बिदुपुर प्रखंड में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से चार पंचायत बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. लोग मवेशी सहित ऊंचे स्थान पर शरण लेने को मजबूर हैं. वहीं आपदा की इस घड़ी में सरकारी सुविधा नदारद है, जिससे बाढ़पीड़ितों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है.

मालूम हो कि जुड़ावनपुर पंचायत के पांच वार्ड और चेचर पंचायत के दो वार्ड, कंचनपुर पंचायत के चार वार्ड और सैदपुर गणेश के दो वार्ड बाढ़ से प्रभावित हैं, जिसमे सैकड़ों परिवार मवेशी के साथ घर छोड़ने पर विवश हो गये हैं. लोगो के खाने और पशुओं के चारे के लाले पड़ गये हैं. इसी दौरान गोखुलपुर पंचायत में करंट लगने से एक भैंस की मौत हो गयी.

काफी मशक्कत के बाद तीन का परिचालन शुरू

लोगों ने बताया कि सरकारी सुविधा के नाम पर जुड़ावनपुर पंचायत में काफी मशक्कत के बाद तीन नाव का परिचालन शुरू हुआ है. अभी तक बाढ़ प्रभावित लोगों की स्थिति का निरीक्षण करने कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचे. मेडिकल टीम और पशु चिकित्सक की तैनाती नहीं की गयी. जुड़ावनपुर के वीरचंद्र कुमार ने बताया कि तीन दिनों से लगातार नाव की मांग की जा रही थी, जिसमें प्रखंड और अंचल के अधिकारी अनसुना कर रहे थे. इसकी लिखित शिकायत डीएम से करने के बाद गुरुवार को तीन नाव का परिचालन शुरू हुआ. अतिरिक्त सात नाव शाम तक चलाने का सीओ ने आश्वासन दिया है. इधर कंचनपुर में बाढ़ आने से पशुओं के चारा को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. लोग किसी तरह अपने पशु को आधा पेट खिलाकर जान बचाने में लगे हुए हैं. यही हाल सैदपुर गणेश और चेचर के बाद प्रभावित इलाकों का है. सीओ करिश्मा कुमारी ने बताया कि सात नाव का परिचालन शुरू किया गया है. पशु चिकित्सक की भी तैनाती की गयी है. सुरक्षित स्थान पर लोगों को पशुओं को लाने के लिए सुझाव दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है