Hajipur News : इ-रिक्शा पलटने से चार जख्मी बचाने गये युवक को बंदर ने काटा

हाजीपुर- महनार पथ एनएच 122 बी पर चांदपुरा थाना क्षेत्र के रोहिणी चौक के समीप बुधवार की दोपहर महनार की ओर तेज रफ्तार में जा रही इ-रिक्शा पलटने से दो यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जबकि दो लोगों को मामूली चोटें आयी हैं.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 16, 2025 10:48 PM

देसरी.हाजीपुर- महनार पथ एनएच 122 बी पर चांदपुरा थाना क्षेत्र के रोहिणी चौक के समीप बुधवार की दोपहर महनार की ओर तेज रफ्तार में जा रही इ-रिक्शा पलटने से दो यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जबकि दो लोगों को मामूली चोटें आयी हैं. वहीं घायलों को बचाने गये एक स्थानीय युवक को बंदर ने काट लिया, जिससे युवक जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. बताया गया है कि तेज रफ्तार में जा रहा इ-रिक्शा चालक हैंडल छोड़कर सर में गमछा बांध रहा था. उसी दौरान इ-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में इ-रिक्श सवार लोग घायल हो गये. घायलों में भिखनपुरा के गुलशन खातून, मो सोफियान एवं मंझौली के जय प्रकाश चौधरी, खुशबू कुमारी बताया गया है, जिसे देसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना में गंभीर रूप से जख्मी दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. बताया गया कि घटना के दौरान लोगों को बचाने पहुंचे गरांही गांव निवासी मंजीत कुमार को बंदर ने काट लिया, जिससे वह जख्मी हो गया. उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है