hajipur news. जुए के अड्डे पर छापेमारी में चार गिरफ्तार, 1.10 लाख बरामद

सदर थाना के चंद्रालय स्थित केला बागान में जुआ अड्डा संचालित होने की पुलिस को मिली थी सूचना

By SHEKHAR SHUKLA | September 13, 2025 6:38 PM

हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय मठ स्थित एक केले के बगान में चल रहे जुए के अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान चार आरोपितों को पुलिस ने दबोचा. मौके से एक लाख 10 हजार रुपये नकद, छह बाइक, छह मोबाइल के साथ ताश की चार गड्डी बरामद की गयी.

सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चंद्रालय निवासी रंजीत पांडे जुआ का अड्डा चलवाता है. सूचना मिलते ही एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर सदर एसडीपीओ-वन सुबोध कुमार के नेतृत्व में जुए के अड्डे पर पहुंच कर सघन छापेमारी की. अचानक पुलिस को देख जुआ खेल रहे लोग भागने लगे. इनमें से चार लोगों को पीछा कर पुलिस ने धर दबोचा. इस दौरान एक लाख 10 हजार 440 रुपए नगद, छह बाइक, छह मोबाइल और ताश की चार गड्डी भी बरामद की गयी. सभी को पूछताछ के बाद नगर थाना लाया गया.

भागने में सफल रहा सरगना

एसडीपीओ ने बताया कि सरगना रंजीत पांडे पुलिस के आने की भनक लगते ही भाग निकला. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पकड़े गये आरोपितों की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर सिंघारा के रहने वाले श्याम कुमार सिंह, नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज के रहने वाले श्रवण कुमार व राजन कुमार और सदर थाना क्षेत्र के गदाई सराय के रहने वाले पप्पू कुमार के रूप में हुई है. पुलिस आरोपितों से आवश्यक पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

एसडीपीओ ने बताया कि नगर थाना और औद्योगिक थाना क्षेत्र में भी जुआ के अड्डे की चलने की सूचना मिली है. सूचना के बाद कार्रवाई की जा रही है. मालूम हो कि नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पूर्व से जुआ के अड्डा और लाटरी का धंधा चलने की सूचना मिलती रहती है. कई बार पुलिस ने इसे लेकर कार्रवाई की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है