hajipur news. कोनहारा घाट पर गज-ग्राह की प्रतिमा का शिलान्यास अब 19 को
गज-ग्राह की प्रतिमा का शिलान्यास केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के कर-कमलों से 16 जनवरी को निर्धारित था
हाजीपुर. शहर के कोनहारा घाट पर गज-ग्राह की भव्य प्रतिमा के शिलान्यास की तिथि अपरिहार्य कारणों से बढ़ा दी गई है. पहले यह कार्यक्रम 16 जनवरी को प्रस्तावित था, लेकिन अब यह 19 जनवरी को होगा. कार्यक्रम को लेकर नगर परिषद की सभापति डॉ संगीता कुमारी ने जेइ कृष्ण प्रसाद और सिटी मैनेजर दीपक तिवारी के साथ कोनहारा घाट का निरीक्षण किया. इस क्रम में घाट के शुद्धीकरण एवं सौंदर्यीकरण को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस संबंध में सभापति ने बताया कि गज-ग्राह की प्रतिमा का शिलान्यास केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के कर-कमलों से 16 जनवरी को निर्धारित था. अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर 19 जनवरी की तिथि तय की गई है.
घाट पर लगाये जायेंगे कैमरे
निरीक्षण के दौरान घाट पर आधुनिक लाइटिंग व्यवस्था और सीसीटीवी लगाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. सभापति ने बताया कि घाट को और अधिक आकर्षक व सुरक्षित बनाने के लिए आधुनिक लाइटें और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगी. इससे न केवल घाट की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि शाम और रात्रि के समय श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों को भी सुविधा होगी.
सभापति ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसके साक्षी बनें. इस अवसर पर स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जयपत पासवान, उपसभापति प्रतिनिधि मनोरंजन कुमार पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
