hajipur news. पूर्व सांसद रामा सिंह ने समर्थकों के साथ की बैठक
विधानसभा चुनाव के पहले चरण में होने वाले मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सरगर्मी तेज होती जा रही है
सहदेई. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में होने वाले मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सरगर्मी तेज होती जा रही है. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के बिहजादी में महनार और राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के नेता और कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुई. बैठक में पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह के द्वारा दोनों विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के साथ दोनों विधानसभा की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा हुई. नेता और कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह से किस पार्टी को सहयोग देने की सुझाव मांगा. लेकिन पूर्व सांसद ने इस मुद्दा पर कुछ स्पष्ट नहीं कहते हुए सभी को एकजुटता के साथ धैर्य रखने की सलाह दी. इन्होंने कहा कि एक दो दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और पुनः विचार किया जाएगा. बैठक के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सब रामावादी है और रामा विचार मंच के विचारधारा के तहत कार्य करेंगे कहा कि पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह को निर्णय होगा. उसी के अनुरूप कार्य किया जाएगा. इस दौरान निवर्तमान विधायक बीना सिंह, गुलु सिंह, अशोक सिंह सोना, नरेश राय, अशोक सिंह, रविकांत सिंह, कृष्ण बल्लम गुप्ता, अजय पासवान, रणविजय सिंह, रामानंद साह, केशव सिंह, रंधीर सिंह, जंदाहा प्रमुख, नरेश राय, कुंदन साह, अमित कुमार, विक्कु सिंह, अनिल सिंह कुशवाहा, मनीष कुमार, शशिकांत राय, भोला सिंह, शिवनाथ सिंह, राजू बाबा के अलावा सैकड़ों मौजूद रहे और अपना -अपना विचार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
