hajipur news. हाजीपुर नगर परिषद के कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी

लोग अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं, ताकि उन्हें बाढ़ से बचाया जा सके. हालांकि, जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुट गया है

By SHEKHAR SHUKLA | August 6, 2025 7:00 PM

हाजीपुर. गंगा और गंडक के बढ़ते जलस्तर के कारण हाजीपुर शहर के कई इलाकों में पानी घुस गया है, इससे लोगों को अपने घरों को छोड़ कर अन्य जगहों पर शरण लेना पड़ रहा है. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के पाया संख्या एक के पास के कई इलाकों मेंं पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है. लोग अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं, ताकि उन्हें बाढ़ से बचाया जा सके. हालांकि, जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुट गया है.

बताया जाता है कि हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 43 के सैफपुर, चकजलाल, चकमहमुदपुर चिश्ती पूर्वी और पश्चिमी सहित अन्य इलाकों में बाढ़ का पानी लगभग चार फुट तक आ चुका है. इन इलाकों में बाढ़ का पानी खेतों व घरों में घुस गया है. खास कर बाढ़ से कई गांव भर जाने से किसानों की स्थिति काफी चिंताजनक हो गयी है. पानी के कारण गांव के कई एकड़ में फैले धान के खेत जलमग्न हो गये हैं. धान की रोपनी का सीजन होने से अधिकांश खेतों में रोपाई पूर्ण हो चुकी थी, लेकिन अब पानी में डूबने से फसल नष्ट हो गयी है. जिससे किसानों के इस बार काफी नुकसान हो गया है. वही आम लोगों का भी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है .पानी से बचने के लिए लोगों को छतों या या ऊंची जगहों पर शरण लेनी पड़ी है. लोगों ने बताया कि वह रातभर जाग कर अपनी मवेशियों की सुरक्षा में लगे रहे.

मुआवजा देने की मांग

इस संबंध में वार्ड 43 के पार्षद अभय कुमार विशाल ने सरकार से मांग की है कि वार्ड को बाढ़ ग्रसित घोषित करें और वार्डवासियों को मुआवजा दें. उन्होंने पशु चारा और सामुदायिक किचन शुरू करने की भी मांग की है. वार्ड के पानी से चार गांव प्रभावित हो गये हैं. जिससे लोगों की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है