चुनाव को भय मुक्त बनाने के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च
बिहार विधानसभा चुनाव को भय मुक्त एवं लोगों में सुरक्षा की भाव को लेकर लालगंज सदर-टू एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के सलेमपुर में शुक्रवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला गया. एसडीपीओ गोपाल मंडल एवं लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ बल एवं पुलिस के जवान मौजूद रहे
लालगंज. बिहार विधानसभा चुनाव को भय मुक्त एवं लोगों में सुरक्षा की भाव को लेकर लालगंज सदर-टू एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के सलेमपुर में शुक्रवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला गया. एसडीपीओ गोपाल मंडल एवं लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ बल एवं पुलिस के जवान मौजूद रहे. इस संबंध में एसडीपीओ गोपाल मंडल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव भय मुक्त कराने एवं लोगों में सुरक्षा की भाव जागृत करने के उद्वेश्य से लालगंज थाना की पुलिस एवं सीआरपीएफ बल के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया है. इस दौरान आम लोगों से अपील किया गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है. इस दौरान कही भी बिना किसी काम के भीड़ एकत्रित न करें तथा शांति व्यवस्था बनाए रखें. महुआ में निकला गया फ्लैग मार्च महुआ. विधानसभा चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की. शुक्रवार की शाम एसडीओ संजीव कुमार के निर्देश पर महुआ थानाध्यक्ष राजेश रंजन के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर मनमोहन कुमार, हरि प्रसाद राय, पूनम कुमारी, कुमारी बबीता के साथ अर्ध सैनिक बल के जवानों ने पत्रकार चौक से फ्लैग मार्च निकालकर सदापुर महुआ, गौसपुर चकमजाहिद यादव टोला, कनन चौक, तेलिया पोखर, शंकरपुर, हरपुर आदि गांव का भ्रमण कर ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं से शांतिपूर्ण वातावरण में भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की. इस दौरान थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने मतदाताओं से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहते हुए तत्काल इसकी सूचना थाना को देने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
