hajipur election news. पहले मतदान, फिर जलपान, ओकरा बाद कोनो काम…

डीएम ने महादलित बस्ती में रात्रि चौपाल लगाकर लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

By GOPAL KUMAR ROY | November 3, 2025 5:54 PM

सराय. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत डीएम वर्षा सिंह ने सराय थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पटेढ़ा गांव में रविवार की देर रात महादलित बस्ती में रात्रि चौपाल का आयोजन किया. इस दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. रात्रि चौपाल में उपस्थित मतदाताओं एवं बच्चों के द्वारा स्वीप (मतदाता जागरूकता कार्यक्रम) गतिविधि के तहत रंगोली बनायी गयी. गणतंत्र-जनतंत्र-लोकतंत्र के लोगो को रंगोली और कैंडल से सजाया गया, जो मनमोहक और आकर्षण का केंद्र रहा. प्रखंड कर्मी द्वारा रचित स्वीप गीत को सुनंदा ने स्वर दिया. डीएम के निर्देश पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें वोटरों से ज्यादा बच्चों की भागीदारी सराहनीय रही. स्कूली बच्चों के द्वारा मतदान दल के रूप में पूरी प्रकिया का चित्रण किया गया, जिसमें डीएम ने वोटर बन कर मतदान किया. वोटरों के उत्साह से प्रभावित होकर उन्होंने कुछ स्लोगन को उच्चारित किया. पहले मतदान, फिर जलपान, ओकरा बाद कोनो काम. उपस्थित सभी वोटरों द्वारा हामी भरी गई की पहिले करवई मतदान तब करवई कोनों काम. इस मौके पर डीपीओ, निर्वाची पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, कला संस्कृति पदाधिकारी, बीडीओ भगवानपुर, सीडीपीओ, सीओ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, थाना प्रभारी की सहभागिता रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है