hajipur news. जदयू प्रदेश अध्यक्ष के रिश्तेदार को अपराधियों ने मारी गोली

घटना उस समय हुई जब अमरनाथ सिंह अपने दालान से पैदल ही अकेले घर जा रहे थे, गोली लगते ही वे सड़क पर गिर गये, आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी

By Shashi Kant Kumar | May 18, 2025 10:58 PM

देसरी. थाना क्षेत्र के नयागांव पूर्वी पंचायत में रविवार की रात में अज्ञात अपराधियों ने जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के एक रिश्तेदार को गोली मार दी. गोली की आवाज सुन लोग दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक अपराधी भागने में सफल हो गया. आनन फानन में लोग घायल को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय किसान अमरनाथ सिंह को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. गोली इनके पीठ में जा लगी, जिससे ये घायल हो गये. घटना उस समय हुई जब अमरनाथ सिंह अपने दालान से पैदल ही अकेले घर आ रहे थे. गोली लगते ही वे सड़क पर गिर गये. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और घटना की सूचना देसरी थाना की पुलिस को दी. घायलवस्था में अमरनाथ सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. अमरनाथ सिंह, जदयू प्रदेश अध्यक्ष के मौसा हैं. घटना की सूचना के बाद देसरी थानाध्यक्ष चंदन कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है