शाॅर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग

गोरौल. थाना क्षेत्र के बेलवर हाट स्थित एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग जाने से दुकान में रखा कपड़ा जल गया.

By Abhishek shaswat | December 23, 2025 9:34 PM

गोरौल. थाना क्षेत्र के बेलवर हाट स्थित एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग जाने से दुकान में रखा कपड़ा जल गया. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, जिसकी मदद से आग पर काबू पाया. घटना के संबंध में बताया गया है कि मंगलवार की देर रात पप्पू कुमार की कपड़े की दुकान में बिजली की शाॅर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते ही देखते लाखों रुपये मूल्य का कपड़ा एवं नकद जलकर राख हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी. इतने में अग्निशामक गाड़ी भी पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. यदि समय रहते इस आग पर काबू नही पाया जाता, तो आसपास की दर्जनों दुकानें इसकी चपेट में आ जातीं. हालांकि इस अगलगी में कोई हताहत नहीं हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है