hajipur news. पुल निर्माण कंपनी के मिक्सिंग प्लांट में लगी भीषण आग

पटना, हाजीपुर और महुआ से पहुंची फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां, घंटों मशक्कत के बाद बुझी आग

By SHEKHAR SHUKLA | December 3, 2025 10:05 PM

हाजीपुर. महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बन रहे नये सिक्स लेन पुल निर्माण कर रही कंपनी के मिक्सिंग प्लांट में बुधवार की शाम भीषण आग लग गयी. आग की भीषण लपटे देख कंंपनी के कर्मी व आसपास के काफी लोग जुट गए. कंपनी के कर्मियों ने घटना की सूचना गंगाब्रिज थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थाने की पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गयी. घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. लेकिन लाखों रुपये के सामान और मशीन जलने की बात बताई गयी है. मिली जानकारी के अनुसार गांगाब्रिज थाना क्षेत्र के पाया नंबर के समीप गांधी सेतु के समानांतर बन रहे नया सिक्स लेन निर्माण कर रही कंपनी के मिक्सिंग प्लांट में अचानक भीषण आग लगी गयी. आग की भीषण लपटे उठते देख कंपनी के कर्मी व आसपास के काफी लोग जुट गये. कंपनी के कर्मियों ने आग लगने की जानकारी गंगाब्रिज थाने की पुलिस को दी. आग लगने की सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थाने की पुलिस फायर ब्रिगेड के गाड़ी मौके पर पहुंच कर ब्रिगेड के कर्मी आग बुझाने में जुट गए. मिक्सिंग प्लांट में लगी भीषण आग की लपटे उठते देख पटना से फायर ब्रिगेड की दो, हाजीपुर से दो और महुआ से दो गाड़ी को बुलाया गया. लगभग तीन घंटे के काफी मशक्कत के बाद आग की भीषण लपटों पर काबू पाया जा सका, हालांकि इस दौरान मिक्सिंग प्लांट में रखा लाखों का सामान जल कर राख हो चुका था. वहीं, इस संबंध में कंपनी के प्रतिनिधि से घटना के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया गया है कि क्षति का आकलन करने के बाद ही पूरी जानकारी दी जायेगी. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मिक्सिंग प्लांट में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते की फायर ब्रिगेड के गाड़ी की मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है