hajipur news. मेला देखने के दौरान हुई मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

प्रखंड मुख्यालय चौक पर रविवार को ताजिया मेले के दौरान हुई थी मारपीट

By Shashi Kant Kumar | July 9, 2025 11:26 PM

चेहराकला. प्रखंड मुख्यालय चौक पर रविवार को ताजिया मेले के दौरान मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. दर्ज प्राथमिकी में किताब दुकानदार तीन समेत तीन चार अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. कटहरा थाना क्षेत्र के चकहनीफ दुल्लहपुर गांव निवासी राजगीर राय के पुत्र मुकेश राय ने चेहराकलां मुख्यालय चौक स्थित किताब दुकानदार राजेश्वर राय, उसका भाई लालू राय एवं पुत्र विशाल कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि मेरा पुत्र विशाल कुमार रविवार को मुख्यालय चौक पर आयोजित ताजिया मेला देखने गया था. जहां उक्त सभी आरोपित ने उसे गाली दिया. जिसका विरोध करने पर उसके साथ जमकर मारपीट किया और गले से सोने का हनुमान जी एवं जेब में रखें रुपये ले लिया. वहीं धमकी दिया कि मेरा दुकान कटहरा थाना के सामने हैं. पुलिस मेरा ही कहा मानता है. तुम्हें रेप कांड का आरोपित कर जेल भेजवा दूंगा. कटहरा थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि चकहनीफ दुल्लहपुर गांव निवासी मुकेश कुमार ने अपने पुत्र के साथ हुए मारपीट को लेकर लिखित आवेदन दिया है. वहीं सबूत के तौर पर युवक के गले में गंभीर जख्म का फोटो व इलाज के पर्ची भी संलग्न किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है