hajipur news. कोचिंग संस्था में छात्र की मौत में आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी
हॉस्टल संचालक सन्नी कुमार व सत्यम कुमार, शिक्षक सौरभ कुमार और महिला स्टाफ अंजु मणि देवी पर सुपारी लेकर हत्या का आरोप
वैशाली. थाना क्षेत्र के गोपालपुर चौक स्थित कोचिंग संस्थान के हॉस्टल में सात वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में हत्या मामले में पुलिस ने प्राथमिकी कर ली है. बच्चे के दादा ने इस मामले में आठ नामजद लोगों पर सुपारी लेकर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के दादा सैदपुर मतैया टोला कल्याणपुर वार्ड संख्या 4, बेलसर ओपी के निवासी रामप्रसाद ठाकुर ने बताया कि 16 नवंबर की सुबह करीब 7:30 बजे परिवार को सूचना मिली कि अर्जुन का शव हॉस्टल की सबसे ऊपरी मंजिल की रेलिंग के पास पड़ा है और आसपास भारी भीड़ जुटी हुई है. मृतक के दादा ने आरोप लगाया कि गांव के ही पट्टीदार विनोद ठाकुर, रवि रंजन ठाकुर, मिथिलेश ठाकुर और राजीव रंजन को करीब 10 लाख रुपये कर्ज दिया था. आरोप है कि पैसा मांगने पर वे टाल-मटोल करते थे और कई बार जान से मारने की धमकी भी दे चुके थे. इसी डर और तनाव के कारण परिवार ने अर्जुन को हॉस्टल में पढ़ने भेजा था. चारों आरोपितों ने हॉस्टल संचालक सन्नी कुमार, सत्यम कुमार, शिक्षक सौरभ कुमार और महिला स्टाफ अंजु मणि देवी को सुपारी देकर अर्जुन की गला रेतकर हत्या करायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि इस मामले में होस्टल संचालक दोनों भाई, एक शिक्षक व एक महिला वार्डन को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सभी बिन्दुओ पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
