hajipur news. पुलिस के साथ मारपीट तथा टैब फोड़ने मामले में 250 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

मंगलवार की देर रात 10 बजे के करीब डायल 112 पर कटहरा थाना क्षेत्र के एक युवक ने अपने दोस्त को छतवारा गांव में पकड़ कर शादी कराने की शिकायत की थी

By Shashi Kant Kumar | May 7, 2025 11:31 PM

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के शेरपुर छतवारा गांव में एक मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट तथा टैब फोड़ने के आरोप में 250 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस फोटो तथा वीडियो के माध्यम असामाजिक तत्वों की पहचान करने में जुटी है. जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की देर रात 10 बजे के करीब डायल 112 पर कटहरा थाना क्षेत्र के एक युवक ने अपने दोस्त को छतवारा गांव में पकड़ कर शादी कराने की शिकायत की थी. युवक ने पुलिस से सहायता की मांग की थी. सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस कर्मियों को कुछ असामाजिक तत्वों ने घेराव कर दुर्व्यवहार करते हुए टैब फोड़ दिया. डायल 112 की पुलिस ने घटना की सूचना महुआ थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची महुआ थाना की पुलिस ने लोगों के बीच से डायल 112 कर्मियों को बाहर निकाला तथा मारपीट में घायल एक युवक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. इस संबंध में पुलिस कर्मी के बयान पर 250 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि मामला वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है