hajipur news. जन सुराज के प्रखंड अध्यक्ष पर आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी
पांच वाहनों के साथ रोड शो करने की अनुमति ली गयी थी, लेकिन इसमें लगभग 200 वाहन शामिल थे
हाजीपुर. राघोपुर में जनसुराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी राघोपुर थाने में दर्ज की गयी है. राघोपुर के सीओ दीपक कुमार मामले में थाने में आवेदन दिया था. प्राथमिकी में बताया गया है कि जनसुराज के प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र प्रसाद सिंह ने अनुमंडल कार्यालय, हाजीपुर से 11 अक्तूबर की सुबह 10:00 बजे से रात आठ बजे तक पांच वाहनों के साथ रोड शो करने की अनुमति ली थी. लेकिन, लगभग 200 वाहन रोड शो में शामिल थे, जिनके बीच कोई गैप नहीं था. कार्यक्रम के दौरान आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन किया गया. सार्वजनीिक स्थानों पर पोस्टर, होर्डिंंग और बैनर आदि लगाया गया. इसके साथ ही एंबुलेंस सेवा आदि जरूरी सेवाओं को बाधित किया गया. जिसको लेकर जनसुराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पर आर्दश आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया. इस संबंध में सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
