Hajipur News : विवाद में हुई मारपीट, चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी

लालगंज थाना क्षेत्र के कोवा मोहम्मदपुर गांव आपसी विवाद में मारपीट हो गयी. घटना के संबंध में पुलिस को आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 29, 2025 10:50 PM

लालगंज. लालगंज थाना क्षेत्र के कोवा मोहम्मदपुर गांव आपसी विवाद में मारपीट हो गयी. घटना के संबंध में पुलिस को आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस को दिये गये आवेदन में शिवा देवी ने आरोप लगाया है कि गांव के ही उमेश राम अपने तीन अन्य लोगों के साथ उनके घर के दरवाजे पर तलवार, लाठी, डंडा आदि लेकर पहुंचे तथा घर से बाहर निकालने के लिए ललकारने लगे. आरोपित गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. बीच बचाव करने पहुंचे पुत्र पिंटू कुमार तथा बहू पूजा कुमारी को मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट के दौरान आरोपितों ने गले से जितिया, ढोलना, कान का टॉप, मोबाइल छीन लिया. वहीं घर में घुसकर बक्सा का ताला तोड़कर 30 हजार रुपये नगद भी ले लिया. जब पीड़िता के गोतनी उषा देवी आरोपितों को गाली गलौज एवं मारपीट करने से मना करने पहुंची, तो उक्त आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट कर उसे भगा दिया. पीड़िता ने चार लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

अलग-अलग मामलों में 17 अभियुक्तों को जेल

हाजीपुर. जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी के निर्देश पर जिले मे सभी थाना क्षेत्रों में चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान अलग-अलग कांडों में फरार 17 अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया. मंगलवार को जिले में अलग-अगल थाना क्षेत्रों में चलाया गया विशेष अभियान के दौरान डैकती के आरोप में दो, हत्या के प्रयास में एक, चोरी के आरोप में दो, शराब बेचने के आरोप में चार, अलग-अलग कांडों में फरार सात वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. सभी से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है