युवक की हत्या मामले में पत्नी समेत तीन पर प्राथमिकी

लालगंज थाना क्षेत्र के पूरखौली गांव स्थित अपने ससुराल रहे एक युवक की संदिग्ध मौत को लेकर लालगंज थाने में पति समेत तीन लोगों पर प्राथमिक दर्ज की गयी. इस संबंध में मृतक के भाई विकास कुमार ने लालगंज थाने में मृतक की पत्नी कविता देवी, साला मनीष कुमार और सास मंजू देवी पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिक दर्ज करायी. मृतक सोनू कुमार बिदुपुर थाना क्षेत्र के ककरहट्टा,गांव का रहने वाला था.

By DEEPAK MISHRA | October 13, 2025 10:29 PM

लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र के पूरखौली गांव स्थित अपने ससुराल रहे एक युवक की संदिग्ध मौत को लेकर लालगंज थाने में पति समेत तीन लोगों पर प्राथमिक दर्ज की गयी. इस संबंध में मृतक के भाई विकास कुमार ने लालगंज थाने में मृतक की पत्नी कविता देवी, साला मनीष कुमार और सास मंजू देवी पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिक दर्ज करायी. मृतक सोनू कुमार बिदुपुर थाना क्षेत्र के ककरहट्टा,गांव का रहने वाला था. मृतक के भाई द्वारा दिये गये आवेदन में आरोप लगाया कि सोनू की शादी के बाद से दोनों के बीच अक्सर पारिवारिक विवाद होता था. जिसके बाद सोनू की पत्नी अपने अपने मायके पुरखौली आ गयी थी. इसके बाद सोनू भी अपने ससुराल में ही रहने लगा था. मृतक की पत्नी समेत अन्य आरोपितों ने जहर देकर उसकी हत्या कर दी है. इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मृतक के भाई के दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है