hajipur news. पुलिस पर हमला करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में छह पर प्राथमिकी

वैशाली. थाना क्षेत्र के कम्मन छपरा गांव में रविवार की रात की घटना, आरोपितों ने सरकारी गाड़ी में पटाखा छोड़ दिया, जिससे सीट का कुछ हिस्सा जल गया

By GOPAL KUMAR ROY | October 29, 2025 6:37 PM

वैशाली. थाना क्षेत्र के कम्मन छपरा गांव में रविवार की रात पुलिस दल पर हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार डायल 112 की गाड़ी ईआरबी-01 पर कार्यरत महिला सिपाही रेणु कुमारी व सिपाही पंकज कुमार मारपीट की सूचना पर पहुंचे थे. इसी दौरान सचिन कुमार, अंकित कुमार सहित करीब आधा दर्जन लोगों ने पुलिस से हाथापाई कर अभद्र व्यवहार किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी. आरोप है कि आरोपितों ने सरकारी बोलेरो गाड़ी के अंदर पटाखा छोड़ दिया, जिससे सीट का कुछ हिस्सा जल गया. पुलिस ने छह नामजद एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है