सांसद पप्पू यादव पर प्राथमिकी
प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी पंचायत के गनियारी में कटाव पीड़ितों के बीच पैसा बांटने के मामले में सहदेई सीओ ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. सीओ अनुराधा कुमारी ने देसरी थाना में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और नयागांव पूर्वी निवासी पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी श्यामनंदन राय पर कांड संख्या 368/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है.
सहदेई बुजुर्ग. प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी पंचायत के गनियारी में कटाव पीड़ितों के बीच पैसा बांटने के मामले में सहदेई सीओ ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. सीओ अनुराधा कुमारी ने देसरी थाना में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और नयागांव पूर्वी निवासी पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी श्यामनंदन राय पर कांड संख्या 368/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 9 अक्टूबर को अंचल कार्यालय सहदेई बुजुर्ग बिहार विधान सभा चुनाव वर्ष 2025 का कार्यों का निपटारा कर रही थी कि समय करीब चार बजे सूचना मिली की ग्राम गनियारी में नयागांव पूर्वी के पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी श्यामनंदन राय गनियारी स्थित बाढ कटाव से पीडित लोगों की सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के सांसद को बुलाकर लोगों को प्रलोभन देकर भीड़ इकट्ठा कर बाढ कटाव पीडित को कटाव के नाम पर रुपया वितरण करवा रहे है. इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई में अंचल कार्यालय सहदेई बुजुर्ग में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी दिवाकर कुमार एवं अंचल कार्यालय देसरी में पदस्थापित रंजीत कुमार को साथ लेकर समय करीब 4.45 बजे गनियारी स्थित पर स्थल पर पहुंचे, तो पता चला कि सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ कटाव पीड़ित प्रत्येक व्यक्ति को मदद के नाम पर 3-4 हजार रुपया का वितरण कर चले गए है, जिसका फोटो एवं वीडियो लोगों के द्वारा दिखाया गया. बिहार विधान सभा चुनाव वर्ष 2025 की घोषणा होने के पश्चात आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर कटाव पीड़ित के नाम पर नगद राशि का वितरण कर आदर्श आचार संहिता का उलंघन किया गया. सीओ ने बताया कि मामले में पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, श्यामनंदन राय एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्राथमिकी की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
