हत्या के आरोप में पति समेत पांच पर एफआइआर
पातेपुर थाना क्षेत्र के मंडईडीह गांव के टीनही स्कूल के पास स्थित श्मशान से बरामद हुई नव विवाहिता के शव के बाद पुलिस ने मृतका के पति सहित कई लोगों पर प्राथमिकी की गई है. पति शत्रुघ्न राम के अलावा मृतका की सास, ससुर, देवर और ननद के खिलाफ एफआइआर की गई है
पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के मंडईडीह गांव के टीनही स्कूल के पास स्थित श्मशान से बरामद हुई नव विवाहिता के शव के बाद पुलिस ने मृतका के पति सहित कई लोगों पर प्राथमिकी की गई है. पति शत्रुघ्न राम के अलावा मृतका की सास, ससुर, देवर और ननद के खिलाफ एफआइआर की गई है. मालूम हो कि मृतका के ससुराल वाले उसके शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए गांव के श्मशान में ले जाकर शव को रखा ही था कि,मृतका के मायका वालों की इस घटना की जानकारी हो गईॉ. मायका वालों ने तुरंत पातेपुर पुलिस को घटना की जानकारी कराया. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने श्मशान स्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. मृतका बेवी कुमारी की शादी पातेपुर थाने की मंडईडीह गांव का बाबूलाल राम के पुत्र के साथ वर्ष 2024 के दिसंबर माह में हुई थी. आरोप है कि मृतका को दहेज में एक मोटरसाइकिल के खातिर ससुराल वालों ने इसकी हत्या कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
