नाबालिग लड़की के अपहरण में पांच पर प्राथमिकी
महीसौर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की को गलत नीयत से अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में अगवा गई नाबालिग लड़की के पिता ने महिसौर थाना के सोहरथी निवासी उमा सहनी के पुत्र भोला कुमार एवं उनके दो अज्ञात मित्र के अलावा रघुवीर सहनी, धर्मवीर सहनी एवं महावीर सहनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.
जंदाहा. महीसौर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की को गलत नीयत से अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में अगवा गई नाबालिग लड़की के पिता ने महिसौर थाना के सोहरथी निवासी उमा सहनी के पुत्र भोला कुमार एवं उनके दो अज्ञात मित्र के अलावा रघुवीर सहनी, धर्मवीर सहनी एवं महावीर सहनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बीते 23 सितंबर को शाम करीब 3:30 बजे उनकी 15 वर्षीय पुत्री अपने घर से कुछ निजी सामान खरीदने दुकान गई थी जो देर रात तक वापस नहीं आई. बताया गया है कि अपने स्तर से काफी खोजबीन किया लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. खोजबीन के दौरान ही जानकारी मिली कि उनकी नाबालिक पुत्री को सोहरथी निवासी भोला कुमार अपने दो अज्ञात मित्र के साथ मिलकर अज्ञात वाहन से अपहरण कर कहीं ले गया है.बताया गया है कि जब इसकी शिकायत करने आरोपी भोला कुमार के घर गया तो अन्य आरोपियों ने गाली गलौज करते भगा दिया तथा धमकी दिया कि ज्यादा इधर-उधर करने पर उनकी नाबालिक पुत्री को जान मरवा देंगे. पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
