hajipur news. महुआ के एआइएमआइएम प्रत्याशी के विरुद्ध प्राथमिकी

अमित कुमार उर्फ बच्चा राय पर धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में कटहरा थाने में दर्ज हुआ मामला

By Shashi Kant Kumar | October 21, 2025 10:54 PM

हाजीपुर. महुआ के एआईएमआईएम प्रत्याशी में विरुद्ध कटहरा थाना में प्राथमिकी पुलिस द्वारा प्राथमिकी की गयी है. इस मामले में प्रत्याशी अमित कुमार उर्फ बच्चा राय पर सुनियोजित ढंग से दो समुदायों के बीच वैमनस्यता बढ़ाने के उद्देश्य से वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने का आरोप है. इस संबंध में महुआ एसडीपीओ संजीव कुमार द्वारा बताया गया है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि कटहरा थानान्तर्गत ग्राम रामपुर भोरहा स्थित मस्जिद में तोड़-फोड़ व धार्मिक किताबों को फाड़ा गया है. उक्त वीडियो की जांच करने के उपरांत पाया गया कि कुछ लड़कों के द्वारा मस्जिद के सामने आपसी विवाद किया गया था, जिसे बढ़ा- चढ़ा कर वीडियो बनाया गया. जबकि दोनों समुदाय के बुद्धिजीवी लोगों के द्वारा इस प्रकार की घटना का खंडन किया गया है तथा दोनों पक्षों के द्वारा लिखित आवेदन भी दिया गया है. उक्त मामले में एआइएमआइएम के महुआ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बच्चा राय के द्वारा सुनियोजित ढंग से दो समुदायों के बीच वैमनस्यता बढ़ाने के उद्देश्य से वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था. इस संदर्भ में एआईएमआईएम के प्रत्याशी बच्चा राय के विरूद्ध गोरौल (कटहरा) थाना कांड में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर असत्य एवं भ्रामक है तथा समाज में विद्वेष फैलाने के आशय से किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है