गाड़ी लगाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल

तिसीऔता थाना क्षेत्र के तिसीऔता गांव में गाड़ी लगाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 10:09 PM

पातेपुर. तिसीऔता थाना क्षेत्र के तिसीऔता गांव में गाड़ी लगाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए पातेपुर पीएचसी पहुंचाया जहां से डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. इस मामले में एक पक्ष के घायल ने तिसीऔता पुलिस को लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.जानकारी के अनुसार शनिवार को तिसीऔता गांव में गाड़ी लगाने को लेकर सीताराम साह एवं मन शेखर पटेल में विवाद हो गया. दोनों पक्षों में गाली-गलौज के दौरान ही जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों पक्ष के निलम देवी, शिवकुमार महतो, नोखा महतो, सतीश कुमार साह, चंदेश्वर साह, जयराम साह रुबी देवी समेत अन्य लोग घायल हो गए. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस के साथ ही तिसीऔता पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि तिसीऔता गांव में गाड़ी लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली थी. मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों पक्ष के लोगों को शांत कराकर इलाज के लिए भेज दिया गया है. एक एक पक्ष ने लिखित आवेदन दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version