hajipur news. महिला के लापता होने पर पिता ने ससुरालवालों पर करायी प्राथमिकी

जंदाहा थाना के भान बोरहा गांव का मामला, गोरौल थाना के बिशनपुर अरड़ा निवासी विनोद कुमार सिंह ने अपने दामाद रणवीर सिंह और उसके परिजन नंदलाल सिंह, शांति देवी, जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह एवं वीरेंद्र सिंह पर प्राथमिकी करायी

By Shashi Kant Kumar | October 31, 2025 10:58 PM

जंदाहा. जंदाहा थाना के भान बोरहा गांव में एक विवाहिता को ससुराल वालों द्वारा गायब कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में नव विवाहिता के पिता गोरौल थाना के बिशनपुर अरड़ा निवासी विनोद कुमार सिंह ने भान बोरहा निवासी अपने दामाद रणवीर सिंह के अलावा उनके परिजन नंदलाल सिंह, शांति देवी, जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह एवं वीरेंद्र सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया गया है कि दो वर्ष पूर्व में उन्होंने अपनी पुत्री मुस्कान की शादी रणवीर सिंह के साथ हिंदू रीति रिवाज से किया था. शादी के बाद जब उनकी पुत्री अपने ससुराल आई तो कुछ दिनों बाद उसके पति रणवीर सिंह उसे अपने साथ बेंगलुरु लेकर चला गया जहां वह प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है. बताया गया है कि दीपावली के पूर्व उनकी पुत्री अपनी पति के साथ बेंगलुरु से अपने ससुराल आई थी. जिस दौरान वह अपने पति के साथ अपने माता-पिता से मिलने गई. उसी दौरान उनके दामाद ने कारोबार करने के लिए पांच लाख रुपया नगद नहीं दिए जाने एवं उनकी पुत्री को कोई संतान नहीं होने की बात को लेकर झगड़ा झंझट हुआ तथा वह उनकी पुत्री को अपने साथ लेकर चले गए. 28 अक्टूबर को जब वह अपनी पुत्री से मिलने उसके ससुराल गए तो उनकी पुत्री घर पर नहीं थी. पूछताछ करने पर बताया गया कि उनकी पुत्री यहां नहीं है कहीं भाग गई है. बताया गया है कि उनके स्तर से काफी खोजबीन किया गया लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है. दर्ज प्राथमिकी में आशंका व्यक्त की गई है कि ससुराल वालों ने उनकी पुत्री को एक षड्यंत्र के तहत गायब कर दिया है अथवा मारकर कहीं फेंक दिया है. पुलिस मामले के अनुसंधान एवं जांच पड़ताल में लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है