हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के छह केंद्रों पर चल रहा इवीएम कमिशनिंग का कार्य

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देशानुसार शनिवार से हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्र में बने केंद्रों पर इवीएम कमिशनिंग का कार्य जारी है. कमिशनिंग संबंधित विधान सभा क्षेत्र में बने केंद्र पर हो रही है.

By Prabhat Khabar Print | May 14, 2024 10:47 PM

हाजीपुर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देशानुसार शनिवार से हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्र में बने केंद्रों पर इवीएम कमिशनिंग का कार्य जारी है. कमिशनिंग संबंधित विधान सभा क्षेत्र में बने केंद्र पर हो रही है. इवीएम कमिशनिंग स्थल पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी और प्रभारी पदाधिकारी के साथ जिला स्तर से भी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जहां कड़ी निगरानी में कमिशनिंग का कार्य जारी है. वहीं कमिशनिंग बज्रगृह के प्रवेश द्वार पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है तथा 24 घंटे निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गये है. मालूम हो कि बैलेट छपने के बाद इवीएम कमिशनिंग का कार्य किया जाता है. हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा क्षेत्रों में 11 मई से कमिशनिंग का कार्य प्रारंभ हुआ है, जो 16 मई को संपन्न होगा. कमिशनिंग के दौरान इवीएम के बैलेट यूनिट में बैलैट लगाकर तथा अच्छे चेक कर सीलिंग किया जा रहा है. सीलिंग हो जाने के बाद अब यह इवीएम डिस्पैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा की ओर से जारी पत्र में सहायक निर्वाची पदाधिकारी को इवीएम एवं वीवीपैट सीलिंग कार्य के पर्यवेक्षण एवं मतपत्र, पेपर सील, स्पेशल टैग के विखंडन के लिए 10-10 पदाधिकारियों के अलावे 20-20 मजदूरों की तैनाती की गयी है. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी कमिशनिंग केंद्र पर अभियंताओं की तैनाती की गयी है. कमिशनिंग के दौरान स्वयं अथवा प्रतिनिधि को उपस्थित रहने की लिखित सूचना चुनाव लड़ रहे सभी अभ्यर्थियों को दी गयी है.

कमिशनिंग एवं डिस्पैच केंद्र

– विधान सभा क्षेत्र – केंद्र का नाम

– हाजीपुर – आईटीआई हरिवंशपुर, हाजीपुर

– लालगंज – एबीएस कॉलेज, लालगंज

– महुआ – एनएन कॉलेज, सिंघाड़ा

– राजापाकर – एसकेएमआरडीबी कॉलेज, भलुई

– राघोपुर – आईटीआई हरिवंशपुर, हाजीपुर

– महनार – बालक उच्च विद्यालय, महनार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version