hajipur news. नोटिस मिलने बाद भी दुकानदारों ने नहीं खाली की सरकारी जमीन

वैशाली-लालगंज मुख्य मार्ग पर ब्लॉक चौक के समीप थाना एवं ब्लॉक कैंपस के सामने सड़क किनारे की जमीन पर है अतिक्रमण

By Shashi Kant Kumar | May 30, 2025 11:26 PM

वैशाली. वैशाली प्रखंड मुख्यालय के समीप सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर दुकान चला रहे दुकानदारों ने नोटिस मिलने के बाद भी अतिक्रमण खाली नहीं किया. बताते चले की वैशाली-लालगंज मुख्य मार्ग पर ब्लॉक चौक के समीप थाना एवं ब्लॉक कैंपस के सामने सड़क किनारे की जमीन को अतिक्रमण कर कई स्थाई एवं अस्थाई दुकान संचालित हो रहे है. जहां ग्राहक दुकान में खरीदारी करने आते है और अपनी वाहन सड़क किनारे खड़ी कर देते है. जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. वही इस मार्ग से प्रतिदिन दर्जनों विदेशी पर्यटकों से भरी लग्जरी गाड़ियां एवं मालवाहक वाहन भी गुजरती है. दुकान के सामने सड़क किनारे छोटे बड़े वाहन खरी रहने से इन सभी गाड़ियों को भी काफी परेशानी होती है. समस्या को देखते हुए सीओ ने सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर दुकान संचालित करने वालों को 5 मई तक अतिक्रमण खाली करने का नोटिस दिया था. लेकिन दुकानदारों ने नोटिस में दिये गये समय सीमा के 25 दिन बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण खाली नहीं किया. जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है. 21 दुकानदारों के नाम सीओ ने नोटिस जारी किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है