Hajipur News:महनार सीएचसी की छत पर सड़ रहे लाखों के उपकरण, मच्छरों से बीमारी फैलने का खतरा

महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की छत पर वर्षों से रखे लाखों रुपये के चिकित्सा उपकरण अब सड़ने लगे हैं.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 5, 2025 6:20 PM

महनार. महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की छत पर वर्षों से रखे लाखों रुपये के चिकित्सा उपकरण अब सड़ने लगे हैं. छत पर फैली गंदगी और कबाड़ में मच्छरों का जमावड़ा होने से मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है. इसके बावजूद सीएचसी प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. स्थानीय निवासी सुनील शर्मा, विजय शर्मा, अविनाश राय, नर्मदेश्वर मिश्र, वैद्यनाथ पंडित प्रभाकर और पप्पू पासवान ने कहा कि सीएचसी प्रभारी को इस गंभीर और संवेदनशील समस्या पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जहां लोग इलाज कराने आते हैं, वहां से बीमारी लेकर लौटें, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. लोगों ने छत से सड़ चुके चिकित्सा उपकरणों को तत्काल हटाने, सफाई कराने और मच्छरनाशी दवाओं का छिड़काव कराने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो यह पूरे क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य संकट बन सकता है. इस संबंध में जब सीएचसी प्रभारी डॉ. अलका से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस विषय को स्वास्थ्य मैनेजर देख रहे हैं. फिलहाल स्थिति जस की तस बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है