hajipur news. दीक्षारंभ में 75% उपस्थिति पर दिया बल
जमुनी लाल महाविद्यालय में बुधवार को तीसरे दिन सत्र 2025- 2029 के वाणिज्य संकाय में नामांकित छात्र-छात्राओं का दीक्षारंभ-सह-स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम हुआ
हाजीपुर. जमुनी लाल महाविद्यालय में बुधवार को तीसरे दिन सत्र 2025- 2029 के वाणिज्य संकाय में नामांकित छात्र-छात्राओं का दीक्षारंभ-सह-स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम हुआ. इसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो वीरेंद्र कुमार के की. प्राचार्य का स्वागत पुष्प गुच्छ से डॉ लावण्या नूपुर, डॉ निर्मला कुमारी और डॉ वंदना ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत कुल गीत गायन से हुई. कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य की डॉ निर्मला कुमारी ने किया.
कार्यक्रम में नयी शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा की गयी एवं छात्रों को नयी शिक्षा प्रणाली, जो कि अधिक समावेशी, लचीली और कौशल उन्मुख है, के बारे में बताया गया. डॉ लावण्या नूपुर ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम की संपूर्ण जानकारी छात्रों को दी. प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को दीक्षा का आदर्श वाक्य हमारे शिक्षक हमारे नायक हैं, के साथ परिसर में अनुशासन, मूल्य आधारित शिक्षा और शिक्षा कौशल विकास के लिए ग्रहण करने के सुझाव के साथ महाविद्यालय में 75% उपस्थिति पर बल दिया.वर्कशाॅप का हुआ आयोजन
दीक्षारंभ के उपरांत एक वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं को टैली ,जीएसटी के बारे में आईसीए के मोटीवेटर भगवान सिंह ने विस्तार से चर्चा किया. सभा का समापन डॉ वंदना सिंह ने शैक्षणिक मार्गदर्शन, छात्रों को सशक्त बनाने और आत्मविश्वास व तार्किक शक्ति पर विशेष बल दिया. शोधार्थी डॉ अनिमेष कुमार एवं डॉ अजीत कुमार ने नवनियुक्त प्राचार्य को पुष्प- गुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस समारोह में प्रो प्रीति कुमारी, डॉ छोटेलाल गुप्ता, डॉ श्याम किशोर सिंह, डॉ अरिहंत नचिकेता, डॉ विभा कुमारी, डॉ वंदना सिंह, डॉ अनामिका, डॉ ज्योति सिन्हा, डॉ श्वेता, डॉ मंजीता सहाय, डॉ रजनीश, डॉ धर्मेंद्र, डॉ चिरंजीवी, डॉ वंदना, डॉ विनय सिंह, डॉ सरोज, अमितेश, राजीव, शंभू आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
