hajipur news. शहरी क्षेत्र में दो व ग्रामीण क्षेत्रों में पांच घंटे ठप रही बिजली आपूर्ति

महुआ में गुरुवार की शाम हुई झमाझम बारिश के कारण बिजली की सप्लाइ घंटो ठप रही

By RATNESH KUMAR SHARMA | July 18, 2025 5:16 PM

महुआ. महुआ में गुरुवार की शाम हुई झमाझम बारिश के कारण शहरी क्षेत्रों में दो और ग्रामीण क्षेत्रों में करीब चार से पांच घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही. इस दौरान उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई. मालूम हो कि गुरुवार की शाम पांच बजे के करीब शुरू हुई झमाझम बारिश सात बजे तक होती रही. बारिश के दौरान गुल हुई बिजली शहरी क्षेत्रों में शाम सात बजे के बाद तो ग्रामीण क्षेत्रों में 9 से 10 बजे के करीब दर्शन दी. शाम के समय बारिश के दौरान लगातार चार से पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण उपभोक्ताओं को जहां काफी परेशानी हुई. वही दैनिक मजदूरी तथा दुकानें बंद कर घर लौट रहे दुकानदारों को भी रात्रि के अंधेरे में परेशान देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है