Hajipur News : दो बाइकों की टक्कर में बड़े भाई की मौत, छोटा भाई हुआ जख्मी

देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर चौक के समीप सोमवार की रात दो बाइकों की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 19, 2025 6:46 PM

हाजीपुर. देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर चौक के समीप सोमवार की रात दो बाइकों की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से देसरी स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बड़े भाई की मौत हो गयी. मृतक नंंदु पासवान जंदाहा थाना क्षेत्र के कादिलपुर गांव निवासी सुरेश पासवान का पुत्र था. घायल धर्मवीर पासवान मृतक का छोटा भाई बताया गया है. मृतक के चचेरे भाई महावीर पासवान ने बताया कि सोमवार की देर शाम दोनों भाई बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर चौक के दो बाइकों की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. हालांकि जबतक लोग जुटते बाइक सवार दूसरा युवक वहां भाग निकला. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए देसरी स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया, जहां नंदू पासवान की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसके बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.

एक साल पहले नंदू की हुई थी शादी

घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी अपने पति का शव देख चीत्कार मारकर रोने की आवाज सुन आसपास जुट गये. घटना से गांव में शोक की लहर है. मृतक के परिजनों ने बताया कि नंदू की एक साल पहले ही शादी हुई थी. उसकी पत्नी गर्भवती है. मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. उसके जाने के बाद उसके परिवार को देखने वाला कोई नहीं है. सगे-संबंधी व ग्रामीण परिजनों को संभालने में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है