hajipur news. मूर्ति विसर्जन करने गया किशोर गंगा में डूबा

रुस्तमपुर थाना क्षेत्र की बहरामपुर पंचायत के सामने त्रिवेणी घाट पर गंगा नदी में स्नान करने के दौरान किशोर डूबा

By Shashi Kant Kumar | August 27, 2025 10:31 PM

राघोपुर. रुस्तमपुर थाना क्षेत्र की बहरामपुर पंचायत के सामने त्रिवेणी घाट पर गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक किशोर डूब गया. किशोर को डूबता देख मौके पर मौजूद लोगों ने शोर शराबा किया. किशोर की डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के लोग एवं स्वजन जुट गए. घटना की सूचना रुस्तमपुर थाने की पुलिस एवं एसडीआरएफ टीम को दी गई. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचकर किशोर की खोजबीन गंगा नदी में शुरू कर दिया. बुधवार की शाम तक किशोर का पता नहीं चल सका. मिली जानकारी के अनुसार बहरामपुर पंचायत के अरविंद कुमार साह के 13 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की मां तीज व्रत की हुई थी. तीज व्रत में बनाएं गए विभिन्न प्रकार के भगवान की मिट्टी की मूर्ति विसर्जन के लिए वह गंगा नदी बुधवार की सुबह गया. स्मृति विसर्जन के बाद वह गंगा नदी में स्नान करने लगा. स्नान करने के क्रम में वह गहरे पानी में डूब गया. मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा घटना की जानकारी किशोर के घर वालों एवं एसडीआरएफ टीम को दी गई. सूचना मिलते ही टीम घटनास्थल पर पहुंचकर गंगा नदी में किशोर की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दी. हालांकि बुधवार की शाम तक किशोर का पता नहीं चल सका. बताया गया कि दूसरे दिन गंगा नदी में खोजबीन की जाएगी. घटना के संबंध में किशोर के परिवार वालों ने बताया कि गंगा नदी में नहाने के दौरान डूब गया. बुधवार की सुबह से लेकर शाम तक खोजबीन की गई लेकिन पता नहीं चल सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है