दवा व्यवसायी ने गला रेतकर की खुदकुशी

नगर थाना क्षेत्र के नवीन सिनेमा रोड स्थित आवास पर शुक्रवार की सुबह भाजपा नेता अजीत सिंह के भाई ने गला रेतकर खुदकुशी कर ली. इस सूचना के आसपास के इलाकों में फैलते ही काफी संख्या में लोग उनके घर पर जुट गये. घटना की सूचना मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी. इसके बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. मृत राजीव कुमार उर्फ मिंटू नगर थाना क्षेत्र के नवीन सिनेमा रोड निवासी स्व गिरिनाथ सिंह के पुत्र थे. इधर मृतक के घर पर मौत के बाद मृतक के घर पर कोहराम मच गया.कई सालों से दवा व्यवसाय करते थे राजीव

By DEEPAK MISHRA | January 9, 2026 10:30 PM

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के नवीन सिनेमा रोड स्थित आवास पर शुक्रवार की सुबह भाजपा नेता अजीत सिंह के भाई ने गला रेतकर खुदकुशी कर ली. इस सूचना के आसपास के इलाकों में फैलते ही काफी संख्या में लोग उनके घर पर जुट गये. घटना की सूचना मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी. इसके बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. मृत राजीव कुमार उर्फ मिंटू नगर थाना क्षेत्र के नवीन सिनेमा रोड निवासी स्व गिरिनाथ सिंह के पुत्र थे. इधर मृतक के घर पर मौत के बाद मृतक के घर पर कोहराम मच गया. कई सालों से दवा व्यवसाय करते थे राजीव इस संबंध में मृतक के भाई संजीव कुमार ने बताया कि राजीव दवा का व्यवसाय करते थे. पिछले काफी समय से मानसिक तनाव गुजर रहे थे. तीन महीने पटना में उनका इलाज हुआ था, जिसके बाद से वह डिप्रेशन की दवा खाते थे. मृतक की पत्नी राजापाकर प्रखंड में शिक्षिका के पद पर है. रोज की तरह वह सुबह स्कूल के लिए निकल गयी थी. घर से निकलने के कुछ ही देर बाद उनके पुत्र ने अपनी मां को फोन कर सूचना दी कि कमरा अंदर से बंद है और पापा दरवाजा नहीं खोल रहे है. इसके बाद मृतक वह व अन्य परिजन घर पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद दरवाजा को खोला गया. कमरे के अंदर का दृश्य देख घर के लोगों के होश उड़ गये. राजीव का गला धारदार हथियार से बुरी तरह रेता गया था. कमरे में चारों तरफ खून फैला हुआ था. कमरे मेंं खून से लथपथ राजीव का शव जमीन पर पड़ा था. घटना के बाद मृतक के घर पर कोहराम मच गया. इधर राजीव की गला रेत की मौत की सूचना के बाद आसपास के कई लोग जुट गये. भाजपा नेता के भाई की मौत की सूचना के बाद हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह सहित कई अन्य लोग मृतक के आवास पर पहुंच कर मृतक के परिवार से मुलाकात कर शोक संतप्त व्यक्त कर परिवार को ढांढस बंधाया. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर की जांच-पड़ताल नगर थाना क्षेत्र के के नवीन सिनेमा रोड स्थित आवास पर भाजपा नेता के भाई की गला रेतकर मौत की सूचना के बाद सदर एसडीपीओ-वन सुबोध कुमार के साथ, नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. छानबीन के दौरान एसडीपीओ ने मृतक की पत्नी, पुत्र और मृतक के भाईयों से भी पूछताछ की. इसके बाद एफएसएल की तीन सदस्सीय टीम भी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गयी. जांच पड़ताल के दौरान एफएसएल घटनास्थल से कुछ सैंपल भी एकत्रित कर अपने साथ ले गयी. पुलिस ने मौके से एक चाकू जैसा हथियार भी बरामद किया है. जिस तरीके से गला रेतकर खुदकुशी की गयी है, यह घटना काफी असामान्य है. पुलिस घटना के हर एक बिंदुओ पर जांच कर रही है. मृतक के की पत्नी, बेटे और अन्य परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. क्या कहते हैं पदाधिकारी नगर थाना क्षेत्र के नवीन सिनेमा रोड स्थित एक आवास पर गला काट कर आत्महत्या की सूचना मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन जुट गयी. युवक का गला कटा हुआ है. जिस तरीके से गला रेतकर खुदकुशी की गयी है, यह घटना काफी असामान्य है, पुलिस घटना के हर एक बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. सुबोध कुमार, एसडीपीओ, सदर-वन, हाजीपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है